छत्तीसगढ़

चावल बेचने को लेकर हुए विवाद में गमछे से पति का गला घोंटकर हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार

जशपुर। घरेलू विवाद के दौरान गमछा से पति का गला घोंट कर हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी गांव के पास के जंगल में जा कर छिप गई। 24 घंटे तक जंगल में छिपे रहने के बाद भूख से व्याकुल हो कर जैसे ही आरोपी महिला गांव पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मामला जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के चिरोटोली गांव का है।

सोनक्यारी पुलिस चौकी प्रभारी बालकृष्ण भगत ने बताया कि घटना दिनांक 11 नवंबर को प्रार्थी मद्रास राम ने चौकी में शिकायत दर्ज कराया कि सुबह लगभग 7 बजे अपने छोटे भाई मृतक वकील राम और उसकी पत्नी बिरसी बाई की लड़ने की आवाज सुनकर बाहर निकला। उसने देखा कि भाई और भाभी चावल बेचने के नाम पर आपस में झगड़ा कर रहे हैं। विवाद के दौरान अचानक भाभी बिरसी बाई ने मृतक के गले में लटके हुए गमछा को पकड़ लिया और उसे गले में लपेट कर भाई वकील राम को घसीटने लगी। भाई को बचाने के लिए मद्रास राम दौड़ कर सहायता के लिए पहुंचा और अपनी भाभी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में आपा खो चुकी भाभी वकील राम को गले में गमछा लपेट कर घसीटती रही। प्रार्थी किसी तरह अपने भाई को छुड़ाया। लेकिन इस समय तक भाई वकील राम की मृत्यु हो गई थी। पति की मौत होने की भनक पाते ही भाभी बिरसी बाई घर से भाग निकली। घटना की सूचना पर सोनक्यारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

मौके से फरार हुई आरोपित महिला की तलाशी के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने तीन टीम का गठन किया। लेकिन टीम के लाख प्रयास के बाद भी आरोपी महिला बिरसी बाई का कहीं पता नहीं चला। आखिर में मंगलवार की सुबह बिरसी बाई गांव के पास घुमने की सूचना सोनक्यारी पुलिस को मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपिया को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया।

बिरसी बाई ने बताया कि घटना के बाद वह गांव के पास जंगल में जा कर छिप गई थी। भूख लगने पर वह जंगल से निकल कर गांव के पास पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी महिला से हत्या में प्रयुक्त गमछा जब्त कर लिया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के अंर्तगत हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button