बाइक चोरी करने आए दो युवकों को भीड़ ने बाइक से बांधकर पीटा

बलरामपुर। बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने बाइक चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर जमकर उनकी धुनाई कर दी। यह पूरा मामला चांदो थाना क्षेत्र के खजुरियाडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गांव में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए, जिसके बाद ग्रामीणों को उन पर शक हुआ। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो दोनों भागने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, पकड़े गए दोनों युवक गांव से एक बाइक चुराने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें एक बाइक से बांधकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि दोनों युवक बेदम हो गए। पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों का गुस्सा किस कदर सातवें आसमान पर था। कुछ लोग युवकों से सवाल कर रहे थे, वहीं कुछ लाठी-डंडों से उनकी पिटाई करते नजर आए।
इस पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद चांदो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और इस मामले में कानून अपने तरीके से कार्रवाई करेगा। चोरी भले ही गलत है, लेकिन कानून को हाथ में लेना भी अपराध की श्रेणी में आता है। फिलहाल दोनों युवकों की पहचान और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।
ग्रामीणों की सजगता से जहां बाइक चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई, वहीं अब इस मामले ने सोशल मीडिया और इलाके में गर्म माहौल पैदा कर दिया है।