अपराध (जुर्म)बिलासपुर

एटीएम शटर में पट्टी लगाकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी, राजस्थान के बाद अब बिहार से पहुंचा गिरोह

बिलासपुर। एटीएम मशीनों से शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे चुराने वाले दो आरोपीयों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बिहार से आकर एटीएम मशीनों में चोरी करते थे। पिछले 20 दिनों के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला आया है, जिसमें गिरफ्तारी की गई है।

ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा. लि. कंपनी में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत विरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 7 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांधी चौक एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या की सूचना मिली थी। जांच में पाया गया कि एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एटीएम से पैसे चुराते हुए दिखाई दिए। शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, एसीसीयू प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल कुमार (26 वर्ष) और विपिन बिहारी शरण (38 वर्ष), दोनों निवासी नवादा, बिहार बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर एटीएम से पैसे निकालते थे। उनके पास से चोरी की गई रकम 12,700 रुपये और एक काली पट्टी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button