छत्तीसगढ़

पुलिस मुख्यालय से 9 टीआई का तबादला आदेश जारी

रायपुर। निकाय चुनाव के ऐलान के ठीक पहले पोस्टिंग-ट्रांसफर का दौर चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के भी तबादले हुए हैं। पीएचक्यू ने 9 निरीक्षकों के तबादले किये हैं। सभी को अपने नये पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर आदेश जारी किये गये हैं, उसमें अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़, नरेश पटेल को जांजगीर से रायपुर ,अशोक शर्मा सरगुजा से जशपुर, संतलाल आयाम बलरामपुर से जशपुर, संदीप भौमिक सूरजपुर से जशपुर, आशीष तिवारी विशेष शाखा पीएचक्यू से सुकमा, लखन पटेल रायपुर से सक्ती, संतोष सिंह सुकमा से बस्तर और रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर भेजा गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button