सीएफ के आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरक्षक लाइन अटैच

अम्बिकापुर। कोंडागांव में पदस्थ सीएफ (कैंप फॉरेरेस्ट) के एक आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों ने मारपीट किया है। तीनों आरक्षक रघुनाथपुर पुलिस चौकी के हैं। घटना के विरोध में सीएफ जवान ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी आरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार सीएफ जवान अपने पुत्र एवं एक मित्र के साथ छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था, इस दौरान वह हाथी विचरण क्षेत्र हाथियों की सक्रियता के चलते सड़क किनारे रूक गया। इसी दौरान रघुनाथपुर पुलिस चौकी में पदस्थ तीन आरक्षकों ने सीएफ जवान को गाली देते हुए तत्काल घर लौटने की बात कही, जवान द्वारा गाली गलौच का विरोध करने पर आरक्षकों ने सीएफ जवान के साथ-साथ उसके छोटे बेटे और साथी से भी मारपीट कर दी।
घटना की जानकारी जैसे बटवाही गांव के लोगों को लगी वे लोग जवान के साथ बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंच कर दोषि पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
घायल जवान ने प्रदर्शन के दौरान एएसपी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल तीनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।