डीजल चोरी के आरोप में ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट करने तथा स्कूटी और मोबाइल लूटने वाला ट्रांसपोर्टर अपने 2 साथियों के साथ गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रक मालिक हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को अगवा किया, बंधक बनाया और जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ड्राइवर की स्कूटी और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जामुल निवासी ट्रक ड्राइवर रविंद्र यादव (40) 18 सितंबर को आसनसोल से चैनल लोड कर भिलाई लौट रहा था। रास्ते में सिमगा के पास ट्रक का डीजल खत्म हो गया। उसने मालिक विक्रम सिंह को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में विक्रम सिंह, उसका मुंशी इरफान अहमद और मिस्त्री मंदीप सिंह थार गाड़ी में पहुंचे और रविंद्र पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने वहीं उसकी पिटाई की और जबरन कार में बैठाकर हथखोज स्थित एक गोडाउन ले गए। गोडाउन में तीनों ने मिलकर ड्राइवर की बेल्ट, मुक्कों और लातों से बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने उसका मोबाइल, कपड़े और जरूरी दस्तावेज भी छीन लिए। आरोपियों ने रविंद्र को धमकाया कि घर से पैसे और जेवर मंगवाओ, वरना गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। मजबूरन रविंद्र ने पत्नी को फोन किया। उसकी मदद के लिए साला संतु स्कूटी लेकर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और स्कूटी छीन ली। यहां तक कि खाली कागज पर जबरन रविंद्र से अंगूठा भी लगवा लिया और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
काफी देर तक बंधक रहने के बाद रविंद्र किसी तरह मौका पाकर भाग निकला और 26 सितंबर को पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के पास से लूटी गई स्कूटी और मोबाइल बरामद किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह (41), इरफान अहमद (47) और मंदीप सिंह (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।



