कबाड़ी के पुत्र ने ड्राइवर को नग्न कर पीटने के बाद उसके ऊपर कर दिया पेशाब

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में एक कबाड़ी व्यवसायी ने एक ट्रक चालक को अपने साथियों के साथ फार्म हाउस में बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने एवं अधमरी हालत में जंगल में छोड़ देने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमें पीड़ित को युवकों द्वारा कभी स्विमिंग पूल में तो कभी डांस करवाकर पीटा जा रहा है। पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने पुलिस को पिटाई का वीडियो देकर पूरी जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है।
पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि मुझे डर है कि कहीं आरोपी मुझे जान से न मार दे, क्योंकि उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। बोधघाट पुलिस ने 3 अगस्त को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पीड़ित के बयान और उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच चल रही है। उन्हाेने कहा कि इस मामले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह लगभग 10 वर्ष से जगदलपुर के भुवन कबाड़ी की दुकान में ट्रक चला रहा था। कभी कोई बात नहीं हुई। जब से उसके पुत्र नितिन साहू ने कारोबार संभाला तब से गैरकानूनी सामान ट्रांसपोर्ट करने के लिए दबाव बनाते थे, मना करने पर नाराज हो गए। मुझे सैलरी नहीं दी गई, मेरे खाते से पैसे भी निकाल लिए। इसलिए मैं काम छोड़कर यूपी अपने घर चला गया। इन्होंने फोन कर बुलाया और कहा कि, बात करनी है भाई आ जाओ। 25 जुलाई को जगदलपुर आया। मुझे कहा गया कि तुमको गाड़ी लेकर जाना है, उसमें तांबा और पीतल लोड है, ऊपर से खड्डा लदा है।
मैंने गाड़ी ले जाने से मना कर दिया। ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने बताया कि गाड़ी ले जाने से मना करने के बाद कबाड़ी दुकान संचालक नितिन साहू उसके दोस्त आयुष ठाकुर के साथ अपने फार्म हाउस ले गया। वहां पहले से 2 युवक मौजूद थे, जहां मुझे न्यूड किया, फिर नचा-नचा कर बेल्ट से बेदम पीटा। साढ़े तीन घंटे तक मारपीट किया, फिर मेरे ऊपर पेशाब भी कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और पिटाई करते हुए दिखाने लगे। रिश्तेदार ने वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और विडियाे काे वायरल कर दिया ।
उन्हाेने बताया कि इस बीच युवकों को जानकारी मिल गई थी कि पुलिस को खबर मिल चुकी है। आरोपी इसके बाद ड्राइवर को हैदराबाद लेकर गए। यहां भी बीच सड़क पर उसके मारपीट की गई। चाकू दिखाकर मुझसे कहा गया कि, जैसा हम बोलेंगे, वैसा तुम बोलना। बोधघाट टीआई ने मुझे कॉल कर पूछा कि, तुम कैसे हो। आरोपियों के कहने पर मैंने सच्चाई नहीं बताई। जबकि मेरे सिर पर चोट लगी थी। इसके बाद आरोपी 27 जुलाई को मुझे बीच जंगल में छोड़कर भाग निकले।
ड्राइवर का कहना है कि, मैं किसी तरह से एक दुकान में पहुंचा। वहां अपना फोन चार्ज किया। इसकी जानकारी अपने साथी ड्राइवर को दी। साथी ड्राइवर उस समय हैदराबाद में ही था। साथी किसी तरह 50 किमी दूर से मेरे पास पहुंचा। फिर यहां से वे उत्तर प्रदेश के लिए निकल गए। जिसके बाद खुर्शीद को वहां 3 दिन अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज चला, जब वह ठीक हुआ तो जगदलपुर लौटा और बाेधघाट थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।