अपराध (जुर्म)

लापता प्रेमी जोड़े का कंकाल जंगल में पेड़ से लटकता मिला

बीते 40 दिन से लापता थे प्रेमी युगल

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में 40 दिनों से लापता प्रेमी जोड़े का कंकाल जंगल में मिला है। मैनपुर थाना से 6-7 किमी. दूर गोबरा के जंगलों में पहाड़ी के ऊपर मौजूद पेड़ पर कंकाल लटकी मिली है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि दोनो ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल पर दोनो के कपड़े, बैग, आधार कार्ड और चप्पलें मिली हैं। आधार कार्ड से ही दोनो की पहचान हो पाई है। काफी दिन हो जाने के कारण शव नीचे गिरकर सड़ कर कंकाल बन गया है।

पूरी घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है, यहां राजपुर, जाडापदर गाँव की रहने वाली भूमिका नागेश (21) और कोनारी तुहामेटा का लक्ष्मण मरकाम (20) बीते 10 जुलाई को घर में बिना बताए कहीं चले गए थे। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। अब 40 दिनों के बाद गोबरा जंगल में दोनों के कंकाल मिले हैं।पुलिस की जांच में पता चला है कि आत्महत्या वाली जगह से उनके कपड़े, चप्पल, आधार कार्ड और बैग मिले हैं। परिजनों ने दोनों की पहचान कर ली है। टीआई शिवशंकर हुर्रा का कहना है कि रायपुर से फॉरेंसिंक टीम भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button