जेटवर्क कंपनी के बैचिंग प्लांट में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 400 बोरी सीमेंट सहित 55 हजार रुपए नगद और दो ट्रैक्टर जब्त
कोरबा। कोरबा जिले के दीपका थाना पुलिस ने जेटवर्क कंपनी के बैचिंग प्लांट से सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 400 बोरी चोरी का सीमेंट, 55 हजार रुपये नगद और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना में जेटवर्क कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने अन्य लोगों की सहायता से मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, देवगांव स्थित बैचिंग प्लांट से 30 अक्टूबर की रात रेलवे लाइन के काम के लिए रखी गई 400 बोरी सीमेंट चोरी कर ली गई थी। मामले में कंपनी के स्टोर इंचार्ज ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर, दो साइट इंचार्ज और चोरी में मदद करने वालों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र साहू ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के दौरान उनके पास से चोरी का सीमेंट, 55 हजार रुपये नगद और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए।