छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ की पहली महिला ए•के•एफ जज – बर्निता तालुकदार

भिलाई। दिनांक 2 से 6 जुलाई 2025 तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित जूनियर, अंडर-21 एवं सीनियर कराटे प्रतियोगिता में एशियन कराटे फेडरेशन द्वारा रेफरी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ राज्य से दो – छात्र और छात्रा दीपक गुप्ता एवं बर्निता तालुकदार ने इस रेफरी परीक्षा में भाग लिया और सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होकर न केवल भारत का बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम गौरवान्वित किया।

आज छत्तीसगढ़ में एशियन कराटे फेडरेशन के कुल तीन जज एवं रेफरी हैं। फिनिक्स स्टूडियो कराटे डो ऑर्गनाइजेशन के टेक्निकल डायरेक्टर रेनसी अमल तालुकदार २०१४ में छत्तीसगढ़ राज्य के पहले एशियन जज बने थे। अब उनके ही दो शिष्य – दीपक गुप्ता और बर्निता तालुकदार – एशियन जज बनकर राज्य को गौरव दिला रहे हैं।

इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ कराते डो ऐसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों ने वधाई दी। कराते ईन्डिया अरगानाईजेशन के अध्यक्ष रेनसी भरत शर्मा को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन में यह संभव हो सका। साथ ही महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा को भी उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।

यह जानकारी फिनिक्स शितो रियो कराटे डो इंडिया के डायरेक्टर अमल तालुकदार के द्वारा की गई।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button