छत्तीसगढ़

पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ने की कोशिश करने वाले 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर बेलगहना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार संदिग्ध दिल्ली पासिंग कार को पकड़ने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी, जिसमें सवार अफगानिस्तान के 3 विदेशी नागरिकों द्वारा पुलिस नाकेबंदी को तोड़ककर पुलिस जवानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी आरक्षकों द्वारा रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पुलिस टीम रतनपुर को टिप मिली कि एक संदिग्ध कार बेलगहना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही है जिसे रोककर जांच करनी है, सूचना पर फारेस्ट बेरियर और रतनपुर शनिचरी बाजार के पास स्टॉपर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, जहाँ रात 2 बजे के लगभग तेज रफ्तार कार क्रमांक DL9 CU 4208 आई और स्टॉपर को ठोकर मारते हुए भाग निकली।

इस दौरान पॉइंट पर आरक्षक सुनील कोरी और लेखपाल सिंह खुसरो तैनात थे, जो बाल बाल बचे क्योकि कार सवार स्टॉपर को उड़ाते हुए उन्हें कुचने वाले थे जिन्होंने कार के सामने से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने कोनी थाने को सूचना दी जिस पर कोनी पुलिस ने ट्रक अड़ाकर कार को पकड़ा, जिसमें सवार 2 पुरुष और 1 महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान के निवासी है जो विगत 10-11 सालों से दिल्ली में रहते है और ड्राई फ्रूट्स का काम करते है जिन्होंने अपना नाम वलसुद्दीन कमलजादा पिता सलामुद्दीन उम्र 37 वर्ष , फयाजुद्दीन पिता सलामुद्दीन उम्र 32 वर्ष और समन्दरोवा नाजीरा पिता वफाबिवना उम्र 39 वर्ष बताया है।

मामले में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है वही तीनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button