निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की चहली गिरी 2 मजदूरों की मौत 8 घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन एक बहुमंजिला पर मजदूरों के ऊपर चढ़ने के लिए बनाई गई चहली भरभराकर गिर गई है। शनिवार की शाम हुए इस हादसे की आवाज से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में हादसे में गिरे मलबे की चपेट में 10 मजदूर आ गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 7 घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, VIP रोड पर अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट में काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूरों के ऊपर चढ़ने के लिए बांधी गई चहली का पूरा मलबा गिर गया। हादसे के बाद 10 मजूदरों को बाहर निकाला गया। इन 10 मजदूरों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गई है। मलबा हटाने का काम जारी है। आनन- फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मालवा हटाए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, कुछ और मजदूर अंदर दबे हैं या नहीं। फिलहाल इसके पीछे का क्या कारण है इसकी भी जांच की जा रही है, जल्द ही इस पर जो जिम्मेदार होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में हुई इमारत हादसे मामले में एक बड़ा अपडेट निकाल कर सामने आया है जिसमें इलाज चल रहा है मजदूर में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है जिसकी जानकारी आधिकारिक रूप से एडिशनल एसपी ने दी है। एएसपी लखन पटले ने बताया कि, दो मजदूरों की मौत इलाज के दौरान हुई है। जिसमें से एक मजदूर रहमत खान की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दूसरा मृतक मजदूर रामदास जो बलरामपुर का रहने वाला है। वहीं, अविनाश समूह ने हादसे के शिकार मृतकों के परिजन को दस- दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया है।