चरित्र शंका पर आरोपी ने दूध बेचने वाले पर किया बीस से अधिक बार हमला

बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालापारा मरीमाई मंदिर इलाके में रविवार को घटित घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना इतनी भयावह की जिसने भी देखा वह सहम उठा। इस हैवानियत भरे घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल को और दहला दिया।
बता दें कि आरोपी मोहम्मद मोबिन अपनी पत्नी के साथ तालापारा में रहता था। इसी बीच इन दोनों के बीच छोटी छोटी बात को लेकर विवाद होने लगा। आए दिन के विवाद और ताने से तंग आकर आरोपी की पत्नी ने डेढ़ माह पूर्व घर को छोड़कर तिफरा रहने चले गई। चरित्र को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी के बीच विवाद का मुख्य कारण था। आरोपी को यह शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे आदमी के साथ अवैध सम्बन्ध है। वह आदमी कोई और नहीं बल्कि जो मोहल्ले में दूध बांटने आता है उसके साथ नाजायज रिश्ता कायम कर ली है। पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद वह बदला लेने के फ़िराक में मौके के तलाश में रहना शुरू कर दिया और रविवार को वह पूरी तैयारी के साथ अपने तालापारा मरीमाई मंदिर वाले घर में चापड़ हथियार रखकर दूध वाले का इंतजार करते हुए ताक में बैठा हुआ था, जैसे ही बिल्हा पीरैया ग्राम निवासी जयपाल साहू रोज की तरह तालापारा मारीमाई मंदिर स्थित मोहल्ले में दूध देने के लिए पहुंचा की आरोपी मोहम्मद मोबिन ने घर से निकलकर सीधे उस पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ वार करने लगा। आरोपी जिस तरह से वार कर रहा था मानो उसके अंदर कोई शैतान अपनी हैवानियत दिखा रहा है। इसकी इस हैवानियत के आगे दूधवाला जयपाल की चीखपुकार सुनकर आस पास के घर से कई लोग जिसमें महिलाएं भी बाहर निकली वह बचाने के लिए आगे बढ़ी लेकिन आरोपी मोहम्मद मोबिन की दरिंदगी और और हैवानियत के आगे कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया उल्टे पैर वापस लौट गए।
आरोपी लगातार हमला करता रहा और जयपाल कुछ समझ पाता कि वह अपना बचाव करते हुए गाड़ी में बैठा रह गया। जिसका आरोपी ने फायदा उठाते हुए दूधवाले के सिर में वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ और वह अपनी पत्नी से भी बदला लेने के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर मौके से निकलकर तिफरा जा रहा था कि सिविल लाइन पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से आरोपी को धरदबोचा। जहां आरोपी मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही घायल जयपाल को उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।