विविध ख़बरें

शराब से भरी ट्रक लूटने वाला फरार आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार

बिलासपुर। शराब से भरी ट्रक को लूटने के बाद फरार आरोपी हमीरपुर उत्तरप्रदेश निवासी को पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया है। पकड़ा गया आठवां आरोपी का नाम जाकिर खान है। आठो आरोपियों ने मिलकर दो लाख 58 हजार 280 रूपया का शराब आंख मेंं मिर्च झोंककर लूटा था। तात्कालीन समय पुलिस ने 7 गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि तेजी के साथ लम्बित 173(8) के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा और नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में पांच साल पहले शराब लूटपाट के शातिर आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने बताया कि वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा से टाटा कंपनी का अल्ट्रा 1518 ट्रक से 2 लाख 58 जाकर 480 रूपयों की कीमती 871 पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन किया जा रहा था। घात लगाकर बोलेरो वाहन में बैठे आरोपियों ने मिर्च पाउडर को आंखों में झोक कर मारपीट किया। इसके बाद शराब से भरे ट्रक समेत 45 लाख 08 हजार 4800 रुपए के सामान को पार कर दिया। तत्कालीन समय लूट में शामिल 7 आरोपिोयं को खोजबीन के बाद जेल दाखिल कराया गया।
पकड़े गए सातों आरोपियों का नाम कोटा निवासी उर्फ भूपेंद्र मानिकपुरी,मांठर निवासी .महेश कुमार घृतलहरे, सिमगा निवासी प्रीत कुमार, भागीरथी उर्फ संजू घृतलहरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर अभियोग पत्र तैयार कर सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत न्यायालय में चालान पेश किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने अन्य आरोपी कोटा पुरानी बस्ती निवासी अजय तिवारी, माता चौक कोटा निवासी उमेश अग्रवाल और पुरानी बस्ती निवासी सूरज कोल को भी गिरफ्तार किया गया।
मामले में फरार आठवें आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। 5 सितम्बर 24 को उत्तरप्रदेश हमीरपुर जिला निवासी आरोपी जाकिर खान को घेराबन्दी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button