अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़
युवक को बीच चौराहे पर तालिबानी सजा देकर उतारा मौत के घाट
ग्रामीणों ने एक शरारती तत्व के युवक को लाठी डंडे से पीट पीट कर नृशंश हत्या कर दी
बलौदाबाजार l बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम कटवाझर के ग्रामीणों ने एक शरारती तत्व के युवक को लाठी डंडे से पीट पीट कर नृशंश हत्या कर दी है ।
जानकारी के अनुसार गांव के लोग उक्त युवक से काफी परेशान होने के कारण बीच चौराहे पर युवक को तालिबानी सजा दी गई है। फिलहाल इस मामले में कसडोल पुलिस ने गांव के करीबन 10 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला कसडोल थाने के कटवाझर गांव का बताया जा रहा है। एसडीओपी कसडोल कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि मृतक का नाम जय कुमार ठाकुर उम्र तकरीबन 42 वर्ष है, घरेली लड़ाई के अलावा मृतक उपद्रवी की तरह था फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत के लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जायेगा।