विविध ख़बरें

दुर्ग जिले के एसआर हॉस्पिटल को मिली NABH की मान्यता

दुर्ग । दुर्ग जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थान एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली को NABH द्वारा मान्यता प्रदान की गई हैं । यह अस्पताल दुर्ग जिले का सबसे बड़ा 180 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी एवं सर्वसुविधा युक्त अस्पताल है। अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना एवं ESIC योजना व भारतीय रेल्वे एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारीओं व विभिन्न हेल्थ इन्श्योरेन्स कम्पनी के हितग्राही मरीजों का कैशलेस ईलाज किया जाता है ।

अस्पताल मे ICU एवं NICU व अन्य सभी सुविधाएँ उपलब्ध है। NABH द्वारा एनेस्थीसिया कार्डीओलाजी जनरल मेडीसीन जनरल सर्जरी आर्थो पिडियाट्रीक आप्स एण्ड गायनीक आण्थलमिक बर्न एण्ड प्लास्टीक न्युरो सर्जरी न्युरोलाँजी डेन्टल युरोलाँजी व अन्य विभाग हेतु NABH की मान्यता प्रदान की गई है।

एसआर हॉस्पिटल के मेडीकल सुप्रिटेन्डेन्ट डाँ एस पी केसरवानी ने बताया कि अस्पताल प्रबन्धन द्वारा NABH के सभी नियमों व निर्देशो का पालन किया जाता है जिससे हमारे अस्पताल को NABH की मान्यता प्राप्त हुई है। वहीं एसआर हॉस्पिटल के चेयरमेन संजय तिवारी ने इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों के साथ एस आर परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button