छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग: क्राइमब्रांच के आरक्षक को ललित कबाड़ी से संबंध रखने के प्रमाण मिलने पर एसपी ने किया निलंबित

भिलाई। शहर के शातिर कबाड़ी से अपराध दर्ज होने के बावजूद उनसे लगातार मोबाइल पर लगातार बातचीत करना AICCU आरक्षक 1622 रिंकू सिंह के द्वारा अपराधिक पृष्टभूमि के व्यक्तियों के साथ संबंध रखकर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किया गया, यह कृत्य क्राइम ब्रांच के आरक्षक को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक रिंकू सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन पदस्थ किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने ACCU के आरक्षक रिंकू सोनी का अपराधियों से सांठगांठ रखना लगातार मोबाइल पर सामान्य एवं व्हाट्सएप कॉलिंग पर बातचीत करना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जानकारी के अनुसार थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक-49/2025 धारा 316, 317 (4), 324 (5) बी.एन.एस के प्रकरण के आरोपी शहर के शातिर कबाड़ी ललित साहू एवं प्रेम साहू, निवासी आर्य नगर कोहका, भिलाई के मोबाईल को चेक करने पर आरक्षक 1622 रिंकू सोनी (एसीसीयू) का आरोपियों से सामान्य/व्हाट्सअप कालिंग पर बातचीत किया जाना पाया गया।

जिसके बाद आरक्षक 1622 रिंकू सिंह के द्वारा अपराधिक पृष्टभूमि के व्यक्तियों के साथ संबंध रखकर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किया गया। आरक्षक 1622 रिंकू सिंह के उक्त कृत्य के लिए दिनांक 03.03.2025 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक 1622 रिंकू सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी इस मामले की 7 दिन में जांच कर जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समझ पेश करेंगे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button