विविध ख़बरें

एसपी ने थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के एक आदतन बदमाश द्वारा थाने में हंगामा करने का मामला सामने आया है। रविवार रात को विकास रावत नामक व्यक्ति, जो गुंडा सूची में शामिल है, थाने पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने शराब दुकान के पास उसके साथ मारपीट की है। थाना प्रभारी रजनीश सिंह उस समय मीटिंग में थे, इसलिए वहां मौजूद सिपाहियों ने युवक से शांति बनाए रखने और बैठने के लिए कहा। इसके विपरीत, रावत ने और अधिक आक्रामक होकर गाली-गलौज शुरू कर दी और थाना प्रभारी से फोन पर बात कराने की मांग की।
इस घटनाक्रम के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को रतनपुर के थाना प्रभारी रजनीश सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। लाइन अटैच किए गए पुलिसकर्मियों में आरक्षक नंदकुमार यादव, अजय भारद्वाज, घनश्याम राठौर, दुर्गेश प्रजापति और राकेश आनंद शामिल हैं।
एसपी ने कड़ी कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
एसपी रजनेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खासतौर पर आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी किसी भी अपराधिक गतिविधि में संलिप्तता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
रतनपुर में हुई घटना को एसपी ने अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button