अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़रायपुर

ट्रंक के भीतर रखे सूटकेस में युवक की लाश मिलने से मची सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ इलाके में एक ट्रक के अंदर से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, युवक की बेरहमी से हत्या कर, उसका शव सूटकेस में सीमेंट के साथ भरकर एक टीन की पेटी में बंद किया गया और ट्रंक में डालकर सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी या आरोपियों की पहचान की जा सके।

ट्रंक लंबे समय से सुनसान इलाके में खड़ा बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि शव को छिपाने के उद्देश्य से ट्रंक में रखा गया ताकि दुर्गंध से किसी को भनक न लगे। सूटकेस में सीमेंट और शव भरकर, ऊपर से टीन की पेटी में बंद कर दिया गया था, जिससे यह एक पूर्व नियोजित हत्या प्रतीत होती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी हो या लापता व्यक्ति की जानकारी हो, तो तुरंत डीडी नगर थाना से संपर्क करें। यह भी आशंका जताई जा रही है कि मृत युवक रायपुर के ही किसी मोहल्ले या नजदीकी जिले का निवासी हो सकता है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button