छत्तीसगढ़भिलाई

सर्वधर्म सेवा संस्था ने 17 महादानियों का किया सम्मान

भिलाई। सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष प्रतीक भोई की अध्यक्षता में 2 दिसंबर को भिलाई निवास में आयोजित की गयी थी। जिसमें संस्था द्वारा चलाये जा रहे अंगदान व देहदान संकल्प अभियान के तहत पिछले चार महीनों में संकल्प किये 17 महादानियों का सम्मान कर संस्था का डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा शादी समारोह व समाजिक आयोजनों में हों रहे भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए पोस्टर लगा कर भोजन को न बर्बाद करने का निवेदन अभियान की शुरुवात की गयी। संस्था का मानना है कि आज भी देश में लाखों लोगों को एक टाइम का खाना आज भी नसीब नहीं हों रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे सभा समारोह में लाखों टनों भोजन की बर्बादी हो रही है। जो घोर चिंतनीय व निंदनीय है, यह न केवल अन्न का अपमान है बल्कि अन्नदाताओं व गरीबी का भी अपमान है।

संस्था ने सभी से भोजन न बर्बाद करने , भोजन बर्बाद करने वालों को टोकने के साथ साथ विवाह निमंत्रण पत्र व सामाजिक व धार्मिक निमंत्रण पत्रों में शलोकों – सलोगन के अलावा  [उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में] ये सलोगन लिखवाने की अपील की है ताकि सभी के प्रयास व सहयोग से अन्न की बर्बादी को कम किया जा सके।

इस बैठक में प्रतीक भोई , राकेश रत्नाकर, अशोक सोनी, रमेश प्रजापति , वेणुगोपाल देवांगन, डॉक्टर मूर्ति , डॉक्टर ले. आर . साहू , सुधीर पनिकर , बी जी सुधीर, दत्ता कापरे , विवेक कापरे, मेघा कापरे, माया देवांगन , शमसाद बेगम, बिमलेश्वरी शानदिलय, रिवती साहू , खेमीन बाई , श्रीमती विनीता , के. शारदा , तोमेशस्वरी बाई, राम मनोहर साव , दाऊ राम वर्मा, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button