छत्तीसगढ़

राजस्थान पासिंग कार से 30 लाख रुपए बरामद

कवर्धा। कवर्धा जिले में संदिग्ध गतिविधियों और अवैध लेन-देन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। इस क्रम में आज रविवार को थाना चिल्फी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से ₹30,17,500 नकदी बरामद की।

थाना चिल्फी पुलिस द्वारा मारुति ईको कार क्रमांक RJ 20 CJ 0793 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर नकदी रकम बरामद की गई। वाहन में सवार जाफीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान तथा मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद हनीफ, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान के पास तलाशी के दौरान वाहन में रखे बैग और झोले से कुल 30 लाख 17 हजार 500 सौ रुपए की नकदी बरामद हुई। नकदी का विवरण इस प्रकार है:
500 के कुल 5973 नोट, 200 के कुल 55 नोट तथा100 के कुल 200 नोट बरामद हुए।

दोनों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि नकदी अवैध गतिविधियों से संबंधित हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button