छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

RCST, SRGI ने आईआईटी भिलाई के सहयोग से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया आयोजन

भिलाई। रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (RCST) और रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (RISM) ने संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (SRGI) के तत्वावधान में “भारतीय ज्ञान प्रणाली” विषय पर एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का सफल आयोजन डेंटल ऑडिटोरियम, भिलाई में किया। कार्यक्रम की शोभा आईआईटी भिलाई के निदेशक डॉ. राजीव प्रकाश सर ने मुख्य अतिथि एवं विशेषज्ञ वक्ता के रूप में बढ़ाई। प्रो. प्रकाश सर ने आज की शिक्षा और शोध प्रणाली में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) की प्रासंगिकता पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद के साथ हुई, जिसके बाद डॉ. साकेत रुंगटा सर, निदेशक, एसआरजीआई द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। अपने उद्बोधन में डॉ. साकेत रुंगटा सर ने ऐसे एफडीपी कार्यक्रमों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा से जुड़ाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रो. राजीव प्रकाश सर को उनके व्यस्त समय में से समय निकालकर इस महत्वपूर्ण विषय पर फैकल्टी का मार्गदर्शन करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

अपने वक्तव्य में प्रो. प्रकाश सर ने छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों के उपयोग, पारंपरिक उपचार प्रणालियों में उनके योगदान, और सतत स्वास्थ्य देखभाल में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय सभ्यता में मानव संबंधों और सामाजिक बंधनों के महत्व पर भी बल दिया, जो भारतीय ज्ञान प्रणाली का अभिन्न अंग हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर चर्चा की, जिसमें समग्र शिक्षा, कौशल विकास, और मूल्य-आधारित शिक्षा को एकीकृत करने के उद्देश्यों को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता आईआईटी भिलाई और एसआरजीआई के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर था, जिसका उद्देश्य अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करना, शोध साझेदारी को बढ़ावा देना, और छात्रों एवं फैकल्टी के लिए नवाचार-आधारित शिक्षण अवसरों को प्रोत्साहित करना था।

समापन सत्र में, डॉ. श्रीकांत बुर्जे सर, निदेशक (शैक्षणिक), एसआरजीआई ने प्रो. राजीव प्रकाश सर को आभार स्वरूप एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. त्रिप्ती अग्रवाल जैन मैम, प्राचार्य, आरसीएसटी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिन्होंने आयोजन समिति, प्रबंधन, और प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने एकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता की भावना को अभिव्यक्त किया। एसआरजीआई के चेयरमैन ने आयोजन समिति को बधाई दी और संस्थान की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और फैकल्टी विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी भिलाई जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ सहयोग को निरंतर मजबूत करता रहेगा। एफडीपी में एसआरजीआई के विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button