छत्तीसगढ़

पुलिस ने बार्डर पर ट्रक से जब्त की डेढ़ करोड़ रुपए की विदेशी शराब, व्हाइट सीमेंट की बोरियों के पीछे छिपा रखी थी डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब

जशपुर। जशपुर जिले की दुलदुला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां लगभग डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा गया है। जशपुर में पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह की अगुवाई में जिले भर में नशे के विरुद्ध “ऑपरेशन आघात” चलाया जा रहा है और यह जिले की पुलिस का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले की दुलदुला थाने की टीम ने आज पंजाब से बिहार जा रही एक ट्रक से 700 पेटी विदेशी शराब जप्त किया है। साथ में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस इस शख्स से फिलहाल पूछताछ कर रही है ।

एसपी शशिमोहन ने बताया कि ट्रक में अंग्रेजी शराब से भरे कार्टून रखने के बाद उसे पूरी तरह व्हाइट सीमेंट की बोरियों से ढंक दिया गया था, ताकि किसी को शराब के कार्टून नजर न आये। पुलिस को इस मार्ग से शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी की सूचना मिली थी।

इसी कड़ी में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को व्हाइट सीमेंट से भरे ट्रक पर शंका हुई। इसी के आधार पर सीमेंट की बोरियों को हटवाया गया। तब नीचे शराब से भरे कार्टून नजर आये। इसके बाद वाहन को थाने लाकर खाली करवाया गया। पुलिस को इसमें डेढ़ करोड़ की शराब के होने का अनुमान है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button