अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बलौदाबाजारभिलाई

देर रात देवेंद्र यादव को लेकर सेंट्रल जेल पहुंची पुलिस

कोर्ट ने 7 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा एवं आगजनी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। देर रात बलौदाबाजार पुलिस उन्हें रायपुर केंद्रीय जेल पहुंची। इससे पहले भिलाई से देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार की पुलिस अपने साथ ले गयी थी। पुलिस ने तमाम कागजी कार्रवाई करने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान विधायक के वकील हर्षवर्धन परगनिया ने कोर्ट में पुलिस की गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज की।

वकील श्री परगनिया ने कोर्ट से कहा कि पुलिस ने सिटिंग विधायक के खिलाफ गलत कार्रवाई की है। कोर्ट में पेश करने के पूर्व दर्ज एफआईआर की कॉपी तक अधिवक्ता को उपलब्ध नही कराया गया, साथ ही पुलिस ने मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया। इधर कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज करते हुऐ विधायक देवेंद्र यादव को 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने जमानत खारिज होने के बाद विधायक को सेंट्रल जेल रायपुर के लिये रवाना हो गई। अब देखना होगा कि आगे कब विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिलता है।

इससे पहले शनिवार को दिनभर हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा चलता रहा। इस दौरान पुलिस की समर्थकों से भी जमकर झड़प हुई। गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव सफेद झंडा और संविधान पकड़कर जोश में लड़ेंगे-लड़ेंगे कहते दिखे। वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा, करारा जवाब मिलेगा।

गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार के पुलिस लाइन स्थित आजाक थाने लाया गया। इसके बाद रात 10 बजे विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश करने पहुंची। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रात में करीब दो से तीन हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने कोर्ट से न्यायिक रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल शिफ्ट के लिए लेकर रवाना हुई। 7 दिन बाद फिर से कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button