छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

पुलिस ने गैंगस्टर अमन साव का किया एनकाउंटर, रायपुर से झारखंड ले जाने के दौरान ढ़ेर

 रायपुर/पलामू। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि रायपुर जेल में बंद अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर को लेकर रांची जा रही थी। इसी दौरान पलामू के पास पुलिस वेन पलट गयी। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने पुलिस जवानों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।

गौरतलब है कि झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ के कारोबारियों से रंगदारी वसूली करने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। झारखंड में काम कर रहे रायपुर के कारोबारी से रंगदारी के पैसों के लिए अमन साव गैंग के गुर्गाे ने रायपुर में फायरिंग की थी। इस गैंग की इस नापाक हरकत के बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने गैंग के लीडर कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को ही पकड़ने की रणनीति बनायी थी। जिसमें रायपुर पुलिस कामयाब हुई और अमन साव को गिरफ्तार कर रायपुर जेल में रखा गया था। बताया जा रहा है कि रांची के बरियातू थाना इलाके के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। विपिन मिश्रा और उसके ड्राइवर को भी गोली लगी है। कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी जब जवाबी फायरिंग की तो हमलावर फरार हो गए। रांची में हुआ ये फायरिंग जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गाे ने किया था।


इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर पहुंची थी। रायपुर जेल से रांची ले जाने के दौरान पलामू के रामगढ़ क्षेत्र में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान अमन साव ने एसटीएफ के जवानों से हथियार छीनकर भागने क कोशिश करने लगा। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने उस पर फायरिंग की और मार गिराया। पलामू एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। अमन रायपुर के बड़े बिल्डर प्रह्लाद राय अग्रवाल पर हमले के मामले में रायपुर जेल में बंद था।

Related Articles

Back to top button