पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपायों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ की हेरोइन जब्त किया

रायपुर। रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते चल रहे हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए रायपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, जो पाकिस्तान से माल मंगवाकर भारत में सप्लाई करता था।
वहीं रायपुर में इसका मुख्य सहयोगी सुवित श्रीवास्तव था, जिसने कमल विहार सेक्टर 4 स्थित मकान को इस नेटवर्क का हब बना रखा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों से नेट कॉलिंग कर रहे थे ताकि जांच एजेंसियों से बचा जा सके। लोकेशन और वीडियो शेयरिंग के जरिए ग्राहकों को हेरोइन पहुंचाई जाती थी। जांच में करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन और म्यूल अकाउंट्स के इस्तेमाल का भी खुलासा हुआ है।गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में अश्वन चंद्रवंशी, लक्ष्य राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह और IG अमरेश मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस महानिदेशक ने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है और पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस अब इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।