अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक से 120 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. उसके बाद भी नशे के सौदागरों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है. रविवार को कवर्धा पुलिस ने चिल्फी घाटी एक ट्रक से 1 क्विंटल गांजा जब्त किया. ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में ओडिशा से भाया छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान के लिए गांजे की तस्करी की जा रही थी. कवर्धा जिले में नशे के सौदागरों पर चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से एक क्विंटल 20 किलो यानी 120 किलो गांजा जब्त किया है।

कवर्धा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक में गांजे की स्मगलिंग की जा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस ने चिल्फी घाटी में नाकेबंदी की और ट्रक से 120 किलोग्राम गांजे को जब्त किया. पुलिस की जांच में यह पता चला कि ट्रक में खुफिया चैंबर बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने इस केस में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को अरेस्ट किया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है और गांजा तस्करों के नेटवर्क का पता लगा रही है.

डीएसपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर जब्त कर लिया है. ट्रक से 120 किलो गांजा जब्त किया गया है. ट्रक को जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पप्पू सिंह और अकरण खान राजस्थान के पिड़ावा निवासी हैं. दोनों से पूछताछ जारी है। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कवर्धा पुलिस सख्त रुख अपना रही है. जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बीते दिनों हुए क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए थे.

जिसके बाद से पुलिस लगातार सख्ती से काम कर रही है. जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ा दी है. गांजे के साथ साथ पुलिस शराब और अन्य नशे के सामान की तस्करी के खिलाफ भी ऑपरेशन चला रही है. उसी का नतीजा है कि आज दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button