पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लाठी चार्ज को लेकर कहा ये पुलिस का गुंडा राज है
भिलाई। भिलाई 3 में आंदोलन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने औऱ भूपेश बघेल की गाड़ी को रोके जाने की घटना की कांग्रेस ने निंदा की है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि ये कानून यानी पुलिस का गुंडाराज है। पु्लिस इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में कांग्रेस जनता के लिए और जोर से आंदोलन करेगी ।
वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे थे, लेकिन ये सरकार अपनी पुलिस के जरिए कांग्रेस को रोकने और कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस रुकने वाली नहीं है।
बता दें कि भूपेश बघेल का काफिला रोके जाने का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भिलाई तीन के थाने का घेराव करने पहुंचे। दुर्ग एसपी के मुताबिक” कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हमने धरना प्रदर्शन करने से मना किया, उनको थाने का घेराव नहीं करने को कहा। प्रदर्शन करने आए लोगों क पास धरना प्रदर्शन की इजाजत भी नहीं थी। जब मौके पर हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया।” कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि काफिला रोकने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।