पवार हाउस और दुर्ग रेलवे स्टेशन में हुई अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

भिलाई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले हुई भगदड़ में कई यात्रियों की जान जाने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने सबक लिया है। यहां सभी स्टेशनों में आरपीएफ के जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ कई सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को स्टेशन से ट्रेन के अंदर लाइन में खड़ा कर जाने दिया जा रहा है।
दुर्ग से प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों की बात करें तो यहां महाकुंभ के चलते भीड़ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि सारनाथ जैसी ट्रेन को केंसिल करना पड़ा। इसी तरह की भीड़ के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ हुई और वहां कई यात्रियों को जान तक गवानी पड़ी। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशन में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। दुर्ग और पावर हाउस रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी रेलवे प्रशासन के सामने भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इससे निपटने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ मुख्यालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।