नाइट क्लब के बाहर नशे में धुत युवकों और युवतियों के बीच हुई मारपीट

कोरबा। कोरबा में वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों ने जमकर बवाल काटा. देर रात शराब के नशे में धुत युवकों और युवतियों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. वहीं नशे में चूर युवती ने हाई वोल्टेड ड्रामा किया और पुलिस से भी बहस की. मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में पब में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बाहर आए और जमकर मारपीट हुई. वाहन में तोड़फोड़ किया गया. दोनों ही पक्ष का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझने का प्रयास कर रही थी. लेकिन वह दोनों पक्ष मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से बहस करते नजर आए. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में जांच जारी है.
ओएनसी में हर रोज देर रात तक शराब की अवैध सप्लाई होती है। लड़कियां छोटे-छोटे कपड़ों में शराब पीते हुए अश्लील हरकतें करती नजर आती हैं। वहीं लड़कों में आपसी विवाद और भिड़ंत अब आम बात हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था का आलम ये है कि पुलिस की मौजूदगी में ही बवाल होता है और कोई सख्त कार्रवाई तक नहीं होती।
पॉम मॉल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात होते ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। डीजे की आवाज से रात का सुकून छिन जाता है। नशे में धुत लड़के-लड़कियों के कारण महिलाएं और परिवार रात को बाहर निकलने से डरने लगे हैं। कई बार पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन अब तक न तो ओएनसी प्रबंधन पर कोई कार्रवाई हुई और न ही शराब सप्लाई पर रोक लगी।
सवाल यह है कि आखिर पुलिस किसके दबाव में खामोश है? क्या कोई बड़ी घटना होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आएगा? सामाजिक संगठनों ने ओएनसी पर तत्काल सख्त कार्रवाई और क्लब को बंद करने की मांग की है। अब देखना है कि कोरबा पुलिस इस पब कल्चर की बिगड़ती तस्वीर पर कब तक आंखें मूंदे रखती है।