विविध ख़बरें

भिलाई। भिलाई के सेक्टर 4 स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में बुधवार रात एक चोरी की घटना घटी। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में चोर की पूरी हरकत कैद हो गई, जिसमें वह पहले भगवान की प्रतिमा के सामने प्रणाम करता है और फिर चोरी की घटना को अंजाम देता है।

पुलिस के मुताबिक, पुजारी ने सुबह मंदिर का ताला टूटा पाया और दान पेटी भी क्षतिग्रस्त मिली। घटना की सूचना भिलाई भट्टी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति मंदिर में घुसते हुए देखा गया, जिसके पास लोहे की रॉड थी। उसने पहले चैनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़ा, फिर ग्रिल पार कर गर्भगृह में प्रवेश किया। खास बात यह है कि चोर ने मंदिर में प्रवेश करते ही नंगे पैर भगवान की प्रतिमा के सामने प्रणाम किया और फिर चोरी से पहले माफी मांगते हुए देखा गया। आरोपी ने मंदिर की 8 में से 7 दानपेटियों को तोड़ा और दान राशि चुराई।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। वहीं, पुजारी ने दावा किया कि चोरी गई रकम करीब 50 हजार रुपए हो सकती है, हालांकि वास्तविक आंकड़ा मंदिर समिति की जांच के बाद ही सामने आएगा।

Related Articles

Back to top button