प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

सूरजपुर l सूरजपुर जिले से हत्या सनसनीखेज मामला समाने आया है. जहां सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश घर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में संदिग्ध हालात में मिली है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या हुई है. पति-पत्नी और बेटी सूरजपुर में ही रहते थे. बीते रविवार को पत्नी और बेटी पास के चौपाटी में गए हुए थे. इस बीच कुलदीप नाम के एक शख्स ने उनको अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह बच निकले, कुछ देर बाद उसने गर्म तेल उनपर छिड़कने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी वह बचने में सफल हुए, लेकिन गर्म तेल वहां मौजूद एक आरक्षक पर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के भारती कराया गया है. इस घटनाक्रम के बाद वहां हड़कंप मचा गया और कुलदीप वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने बहुत खोजबीन की लेकिन कुलदीप का कहीं भी पता नहीं चला. इस बीच पत्नी पर हमले की खबर प्रधान आरक्षक तालिब को हुई तो वो मौके पर पहुंचे और पत्नी और बेटी को सुरक्षित घर पहुंचाया. ये सब घटना करीब शाम 7 बजे की है. पुलिस लगातार कुलदीप नमक शक्स को तलाशती रही लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लग पाया. इस बीच रात करीब 1 बजे प्रधान आरक्षक अपने घर पहुंचे तो घर में चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था. लेकिन घर से पत्नी और बेटी गायब थी. पुलिसकर्मियों ने रात से ही उन्हें तलशना शुरू कर दिया. आज सुबह घर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पीढ़ा गांव के पास उन दोनो की लाश संदिग्ध अवस्था मिली है.
पुलिस को शक है कि कुलदीप ने ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.