भिलाईराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

सांसद बघेल ने लोकसभा में इंटरनेट की खराब व्यवस्था पर उठाया सवाल

कहा गांवों में इंटरनेट की सुविधा को तेज दिया जाए

भिलाई/ नईदिल्ली। दिल्ली में लोकसभा सत्र चल रहा है। जहां हमारे जिले के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए है। क्षेत्र की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने संसद में अपने क्षेत्र में इंटर नेट की खराब व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही नियमित मानिटरिंग की मांग की। ताकि क्षेत्र के लोगों का प्रभावित ना हो। गांवों में रहने वाले लोगों का काम ना रूकें।


दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सदन में पीठासीन माननीय अध्यक्ष ओम बिरला से अपने सवाल के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रश्न क्रमांक 112। मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी है।मंत्री बनने के बाद से विकास में तेजी आई है। आगे सांसद ने कहा कि लेकिन दुर्ग लोक सभा क्षेत्र में इंटरनेट 60 प्रतिशत गांवों में ठीक है, परंतु 40 प्रतिशत गांवों में ठीक से काम नहीं करते है। इस वजह से गांव में ग्राम पंचायत का काम, आंगनबाड़ी का काम जो ऑनलाइन होना है, वह काफी हद तक प्रभावित होता है। इस वजह से लोगों को बड़ी परेशानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी रेगुलर मानिटरिंग होनी चाहिए। पहले इसकी ​रेगुलर मानि​टरिंग के लिए चीप्स को जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन बीते एक साल से कोई मानिटरिंग नहीं हो रही है। जिसकी ​वजह से बहुत परेशानी होती है। इसलिए उन्होंने सदन में स्पीकर महोदय से मांग की कि गांवों में इंटरनेट की सुविधा को तेज दिया जाए और नियमित मॉनिटरिंग किया जाए। इस पर उनके सवाल का जवाब देते हुए सं​बंधित मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में टेलीकॉम कम्यूनिटी में काफी तेजी आई है। 57 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इंटरनेट की स्पीड में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले 1.3 एमबीबीएस स्पीड थी जो अब बढ़कर 160 एमबीबीएस तक पहुंच चुकी है। पहले एक को दूसरे व्यक्ति से बात करने में 53 पैसे लगते थे, अब तक मूल्य 3 पैसे तक गिर चुका है। मतलब 94 प्रतिशत मूल्य कम हुआ है। 270 रुपए प्रति जीबी मिलता ​वह अब 9.12 रुपए हो चुका है। मतलब 94 प्रतिशत सस्ता हुआ है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button