विधायक रिकेश सेन सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें: मुकेश चंद्राकर

भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बयान जारी कर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन से सार्वजनिक माफी मांगने या फिर बयान का सबूत मांगते हुए कहा कि एक न्यूज़ पोर्टल में विधायक रिकेश सेन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को गलत बयान बता रहे थे कि भूपेश बघेल ने कहा है कि उनके पूर्वज सतना में रहते हैं और वह पूजा करने वहां जाते हैं। रिकेश सेन उस बयान का फुटेज प्रस्तुत करें या फिर भूपेश बघेल से एवं जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा उनके ऊपर कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार है।
तालाब के नामकरण मामले में वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन से मिलने गए ग्रामीण का जबड़ा पकड़ कर आवेश में आकर धमकाया गया, ग्रामीण कुरूद कुरूद गांव के तालाब का नामकरण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर करने का विरोध कर रहे थे , ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि इस तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे जो कि अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य के धरोहर थे के नाम से था।
बीजेपी के विधायक का व्यवहार अपने मतदाताओं के प्रति कैसा है, इसे बताने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया गया था।
मुकेश चंद्राकर ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि विधायक रिकेश सेन ने कहा है कि मैंने अपनी पैतृक संपत्ति तिल्दा की 90 लाख में बेचकर बैकुंठ धाम तालाब में खर्च किया हूं। कृपया सार्वजनिक करें की किस जगह को बेचे हैं और कब बेचे हैं? तथा बैकुंठ धाम के ठेकेदार को कब पेमेंट किए हैं चेक के माध्यम से या फिर नगदी?
ग्रामीणों ने घेरा तो भाजपा विधायक के ऊपर सत्ता का नशा इतना कि युवक का गर्दन और जबड़ा पकड़ लिया। सिर्फ बोलने, सुनने में अच्छा लगता है जनता का सेवक और नायक शब्द, विधायक जी ये वही जनता है जिसने आप को विधायक बनाया है, जनता याद नहीं रखेगी क्या कि उनके जन प्रतिनिधि ने उनसे उंगली दिखा दिखा कर धमकाते हुए कैसा व्यवहार किया? सत्ता हमेशा नहीं रहेगी लेकिन जनता हमेशा रहेगी। यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा!