छत्तीसगढ़
मंत्री महेश गागड़ा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कहा हत्यारे का बॉस जिंदा है लेकिन नहीं बक्शा जाएगा

बीजापुर। बीजापुर जिले में मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की नीति है आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट जल्द आएगी। इसके बाद पीछे से जो भी चेहरे हैं उनपर कार्रवाई होगी। यह घटना दुर्भाग्यजनक है। आगे ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
वहीं एक चुनावी सभा के दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बड़ा और सार्वजनिक बयान दिया है। गागड़ा ने कहा कि, हत्यारे का बॉस अभी भी जिंदा है पर कोई भी नहीं बक्शा जाएगा।