विविध ख़बरें

मेडिकल स्टोर्स का संचालक प्रतिबंधित कफ सिरप बेचते गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यू कृतिका मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर भरी मात्रा में नशीला कफ सिरप जब्त कर आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला दुर्ग में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे “एक युद्ध नशे के विरूद्ध”अभियान के तहत् दुर्ग पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र, स्कुल, कॉलेज, बाजार, रेल्वे स्टेशन व ऐसे स्थान जहां पर आम जनता के बीच नशेड़यों द्वारा नशा किये जाने वाली सामग्री का इस्तेमाल करते हुये अवैध तरीके से नशा करना एवं नाबालिक बच्चों को नशे के क्षेत्र में इस्तेमाल करना जैसी सूचनायें समय-समय पर मिलते रहती है, जिसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा एक बडा अभियान के माध्यम से दुर्ग जिले के समस्त अधिकारियों द्वारा नशा सामग्री खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत् नेवई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि न्यु कृतिका मेडिकल स्टोर्स के संचालक अनिल सिंह द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक औषधि सीरप की बिक्री की जा रही है, जो कि घर दुकान में छुपाकर रखा है। नेवई पुलिस ने उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बताये गये पते पर छापा मारकर कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी अनिल सिंह के घर एवं दुकान में प्रतिबंधित मादक औषधि सीरप मिला। दुकान के संचालक से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम अनिल सिंह, पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद सिंह, उम्र 44 वर्ष, पता- आजाद मार्केट, रिसाली, थाना नेवई, जिला दुर्ग, छ.ग. का रहने वाला बताया, पुलिस ने गवाहों के समक्ष तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे में रखे एक स्टील ड्रम के अंदर एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक झिल्ली में रखा 12 नग प्रतिबंधित सीरप मिला, 09 नग अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ मिला प्रत्येक में 100एमएल सीरप सील बंद था। कुल मात्रा 1200 एमएल जिसकी कीमत लगभग 1860 रूपये की सामग्री जप्त की गयी । आरोपी का कृत्य अपराध क्रमांक 275/2024 धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button