विविध ख़बरें

6 जुआरियों से 1.34 लाख रुपए नगद , कार, मोटर सायकल सहित 4 लाख रुपए का मशरुका जप्त

भिलाई। दुर्ग जिले की नंदिनी नगर थाना, धमधा थाना और बोरी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकड़कर उनके पास से 1 लाख 34 हजार रुपए नगद, एक कर, मोटर सायकल सहित 4 लाख रुपए का मशरूका जब्त करने में सफलता पाई है।

Oplus_131072

सोमवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर व अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंढीर के कुशल मार्गदर्शन पर थाना नंदिनी नगर प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना धमधा प्रभारी निरीक्षक पी. डी. चंद्रा, थाना बोरी निरीक्षक अनिल पटेल के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर सूचना पर आरोपीगण भुषण साह पिता रामनायण साह उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड 01 जैन मंदिर अहिवारा थाना नंदिनी नगर, सिकन्दर बंजारे पिता शिव बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन पदमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा राजेश साह पिता चैतराम साह उम्र 34 वर्ष साकिन चरौदा थाना भिलाई 3, अमित कुमार बंजारे पिता किशन दास बंजारे उम 40 वर्ष साकिन छावनी शंकर नगर थाना छावनी, केजराम देवांगन पिता स्व. मानसिंह देवांगन उम्र 38 वर्ष साकिन पथरिया थाना नंदिनी नगर और देवेन्द्र पटेल पिता टेकराम पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन खिलौरा खुर्द थाना बोरी जिला दुर्ग को रंगे हाथो ताश पत्ती से रूपये पैसो का हार जीत का दा्वं लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़ा। पकड़े गये जुआड़ियों से पास एवं फड़ में लगाई गई कुल रकम 1,34,000 रू नगद तथा 52 पत्ती ताश विभिन्न कंपनियों का 8 नग मोबाईल फोन कीमती 21,000 रूपये एवं घटना स्थल से 1 सफेद रंग की ALTO कार क्रमांक CG-04-NN-6018 कीमती 1,50,000 रूपये, 2 मोटर सायकल HONDA HnesscG-07-CP 8078 किमती करीबन 70,000 रू मोटर सायकल CBZ XTREME क्रमांक CG-07-AB-9114 किमती करीबन 25000 रू कुल 4 लाख रूपए का मशरूका जप्ती किया गया। छापामार कार्यवाही में स्टाफ उप निरीक्षक श्रीराम पेण्डो, सउनि निगम पात्रे, प्र.आर. रोहित यादव, विजय सिंह, अनिल सिंह, योगेश पचोरी, आरक्षक किशोर वर्मा, अमित यादव, ऋत्राज सिंह, प्रशांत साह, दिनेश डहरिया, अमित वर्मा, विमल साह, अरूण चौहान, जितेन्द्र धीवर, कार्यवाही में सम्मलित रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button