छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान ने कांग्रेस में फैलाई सनसनी

कहा कांग्रेस अगला चुनाव सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक नहीं थे, इस वजह से चुनाव हारे, अब एक हैं और अगले चुनाव में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। चरणदास महंत के बयान के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा अपने-अपने पक्ष में जनता को करने जुटी हुई है। भाजपा की ओर से जहां मंत्री, विधायक प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मेयर चुनाव को लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा में शामिल हुए। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लडऩे की बात कही है।

डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि हमेशा जो कुछ भी हुआ है, सरगुजा व बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। आगामी चुनाव हम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे। हम सब साथ रहेंगे। टीएस सिंहदेव को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। बाबा सीएम भी रहेंगे। इनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बनाएंगे। मतभेद के सवाल पर कहा कि पिछली बार हम एक नहीं थे, लेकिन इस बार एक हैं।

अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, सब साथ होकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में चलेंगे और प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार बनाएंगे।

उनके इस बयान पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि, यह सारी बातें हाईकमान के द्वारा तय की जाती है। अभी विधानसभा चुनाव में चार साल का वक्त बाकी है। अभी से इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हाईकमान का जैसा निर्णय होता है, हम उसके अनुसार काम करते हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button