देर रात दर्जनभर से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग…

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में देर रात शहर के बीचों बीच बाजार में आगजनी की घटना सामने आई है। जहां पर लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकान आग की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग दल बल के साथ पहुंच कर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिचरी बाजार के अंदर मनिहारी और कॉस्मेटिक सहित कई दुकानों में आग लग गई। आगजानी की घटना रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक और बेकाबू हो गई कि सुबह तक इसको नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह तक लगभग सात दमकल गाड़ियों को लाया गया।वही ऐतिहात के तौर पर secl और ntpc को भी सूचित कर जरूरत पड़ने में तैयार कर लिया गया।इस आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
शनिचरी बाजार के अन्दर दुकानों में आगजनी की घटना सामने आने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।तंग और सकरी गली में बनी दुकानों में आग को काबू पाने के लिए एक तरफ से पानी की बौछार मारते तो दूसरी तरफ से आग फैल जाती।लगभग दो घंटे तक यही सिलसिला चलता रहा।सुबह होने के बाद उजाले में आग पर धीरे धीरे काबू पाने की कोशिश चलती रही।