रायपुर

जेल प्रहरी ने देवेन्द्र यादव के समर्थकों पर तानी बंदूक

रायपुर l भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल भेज दिया गया। उन्हें शनिवार रात 12 बजे के बाद बलौदा बाजार में कानूनी प्रक्रिया के बाद रायपुर जेल लाया गया । समर्थकों ने यहां हंगामा कर दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति ऐसी बनी कि जेल प्रहरी ने कार्यकर्ताओं पर बंदूक तान दी।

यहां दो थानों के प्रभारी, एक सीएसपी मौजूद थे। जेल का स्टाफ भी कार्यकर्ताओं को रोक रहा था। मगर जब देवेंद्र यादव को कार से भीतर ले जाया जाने लगा। तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। देवेंद्र को सभी गाड़ी से बाहर आकर अपना हाल बताने कह रहे थे। पहले से ही समर्थक रायपुर जेल के गेट को घेर कर खड़े थे। देवेंद्र यादव को जब पुलिस लेकर आई, कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे- देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया…। कार्यकर्ताओं की भीड़ हटने को राजी नहीं थी। जब करीब 50 की संख्या में कार्यकर्ता जेल बिल्डिंग के मेन एंट्रेंस गेट तक जा पहुंचे। तब वहां खड़े प्रहरी ने 303 रायफल निकाली और जोर से हटो कहकर कार्यकर्ताओं के सामने तान दी। एक पल को ये देख वहां मौजूद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता दोनों हड़बड़ा गए

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button