अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

सीलिंग फैन गिरने से मासूम छात्रा गंभीर रूप से घायल, DAV इस्पात पब्लिक स्कूल भिलाई में हादसा

भिलाई। DAV इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में एक बड़ा हादसा हो गया। कक्षा 4B की एक छात्रा पर क्लासरूम की छत से सीलिंग फैन टूटकर गिर पड़ा। घटना उस समय हुई जब कक्षा में सभी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। घायल छात्रा नीचे बैठी थी, और सीधा पंखा उसी पर आकर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंखे के अचानक गिरने की आवाज से कक्षा में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और अन्य स्टाफ ने तुरंत घायल छात्रा को उठाया और निजी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को निगरानी में रखा है।

बताया गया है कि पंखा गिरने से छात्रा के दाहिने कंधे और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। उसके शरीर पर सूजन और अंदरूनी चोट की भी आशंका जताई जा रही है। छात्रा इस समय भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।

सूत्रों का दावा है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना को दबाने का प्रयास किया और मीडिया से दूरी बनाए रखी। न तो अभिभावकों को तत्काल सूचित किया गया और न ही किसी प्रकार की सार्वजनिक सूचना दी गई। इससे अभिभावकों में भारी रोष देखा जा रहा है।

घटना ने स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस प्रकार से पंखा गिरा, उससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूल भवन की मरम्मत या सुरक्षा जांच नियमित रूप से नहीं की गई थी। अगर समय रहते उपकरणों की जांच की जाती, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

घटना की जानकारी मिलने के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही स्कूल के प्राचार्य या प्रबंधन ने प्रेस से बात की है। यह चुप्पी लोगों में और भी अधिक आक्रोश पैदा कर रही है।

जनता और अभिभावकों की मांग है कि छात्रा के इलाज का पूरा खर्च स्कूल उठाए।दोषियों पर हो तत्काल कार्रवाई। स्कूल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की हो जांच। भवन और उपकरणों की समय-समय पर हो अनिवार्य जांच हो।

यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।

Related Articles

Back to top button