Ind Vs Pak Asia Cup Final: भारत बना चैंपियन 🏆 | तिलक की नाबाद फिफ्टी | कुलदीप का जलवा
एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा की शानदार नाबाद फिफ्टी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी (4 विकेट) ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Final: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप टी-20 खिताब जीत लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया। मुकाबले में तिलक वर्मा (69*) ने शानदार नाबाद फिफ्टी बनाई, जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।


पाकिस्तान के लिए कुलदीप यादव कहर बनकर टूटे। कुलदीप (4-0-30-4) ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और फकर जामा ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। फकरजामा (47) के आउट होने के बाद सैम अयूब (14) ने फरहान का कुछ साथ दिया। इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी रेत के महल की तरह ढह गई। बाद से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

पाक के ओपनर मोहम्मद फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। फरहान ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं फकरजामा ने 46 न बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए। फकरजामा ने 35 गेदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम अयूब 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ‘तू चल मैं आया’ जैसी स्थिति हो गई। मोहम्मद हारिस, शाहिन शाह अफरीदी ओर फहीम अशरफ बिना खाता खोले चलते बने। कप्तान सलमान आगा (8), हसैन तलत (01), मोहम्मद नवाज (06), हारिस राउफ (06) और अबरार अहमद (01*) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने करिमाई खेल दिखाया। कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी और फहिम अशरफ को शिकार बनाया।

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। शिवम दुबे कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन शुरुआत में पाकिस्तान बल्लेबाजों को बांधे रखा।



