अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

पैतृक संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने टांगिया मार कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट…

भिलाई। मंगलवार की रात छावनी थाना क्षेत्र में नंदिनी रोड स्थित दलवीर किराया भंडार के सामने सुभाष नगर में पैतृक संपत्ति के विवाद पर से छोटे भाई ने टांगिया मार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लग गए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है।

छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद पर से दो भाई आपस में लड़ पड़े घटना 8:30 के करीब की बताई जाती है पुलिस को लगभग 9:00 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत करा कर पुलिस टीम को लेकर मैं घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुका था घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, डीसीपी क्राइम अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर है पैतृक संपत्ति को लेकर दोनों भाई महेंद्र सिंह और राजवीर सिंह आपस में आए दिन मारपीट और झगड़ा करते रहते थे दोनों भाई कोई काम धंधा नहीं करते हैं जमीन पर बने अन्य कमरो को किराए पर दे रखा है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बीती रात भी दोनों भाइयों के बीच पैतृक जमीन को लेकर विवाद हुआ। छोटा भाई राजवीर सिंह उक्त जमीन को बेचकर अपना हिस्सा मांगता था। वहीं बड़ा भाई महेंद्र सिंह जमीन बेचने को लेकर टालमटोल करता था।

आरोपी छोटा भाई राजवीर सिंह

बीती इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो छोटे भाई राजवीर सिंह ने घर में टांगिया से बड़े भाई महेंद्र के सिर पर हमला कर दिया जिससे महेंद्र सिंह लहूलुहान होकर गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी राजवीर सिंह ने महेंद्र सिंह के बच्चों को हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button