अपराध (जुर्म)बस्तर
डेढ़ लाख रुपए कीमत की अवैध साल व बीजा लकड़ी जब्त
जगदलपुर। वन विभाग के अधिकारियों ने माचकोट परिक्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपए कीमत का अवैध साल व बीजा लकड़ी का चिरान जब्त किया है।
फॉरेस्ट एसडीओ देवलाल दुग्गा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन क्षेत्रपाल सूर्य प्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम माचकोट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बम्हनी गांव में पहुंची। जहां ग्रामीण नारायण के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने घर से साल और बीजा के 79 नग चिरान पाया। दुग्गा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ग्रामीण इन लकड़ियों के परिवहन और संग्रहण को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके चलते अवैध प्रकरण बनाते हुए जब्ती की गई। आरोपी के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त की गई लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।