अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को मिली जान से मार देने की धमकी, अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला धमकी भरा कॉल प्राप्त हुआ है। यह कॉल उनके मोबाइल पर नहीं बल्कि उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने सिर्फ फिरौती नहीं मांगी, बल्कि यह भी कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो एक परिचित की बेटी को अगवा कर लिया जाएगा।


धमकी भरे इस कॉल के बाद पूर्व विधायक के घर में दहशत का माहौल है। शैलेश पांडेय ने तत्काल सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉल डिटेल्स खंगालने और ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और हर पहलू की जांच की जा रही है। पूर्व विधायक को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और कॉल करने वाले की पहचान जल्द सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक की बेटी को उठाने की बात कही। पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आखिर कौन है।जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता और शहर के पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी के साथ 20 लाख की फिरौती की मांग की है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली जान से मारने की धमकी और 20 लाख की फिरौती मांगने के बाद मामला काफी गरमा गया है।जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है।राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अफवाहें फैल रही है।

सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button