अपराध (जुर्म)रायपुर

संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त

कोच अटेंडर बेच रहा था अवैध शराब

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता, एमडी सीएसएमसीएल श्यामलाल धावडे, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह सर से प्राप्त निर्देश के तारतम्य में एवं उपायुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में रायपुर रेलवे स्टेशन में छापा मार कार्रवाई की गई।

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एयर कंडीशनर कोच अटेंडेंट जिला अलवर राजस्थान निवासी कालूराम मीणा द्वारा निजामुद्दीन (दिल्ली) से रायपुर एक पेटी ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की (फ़ॉर सेल इन हरियाणा) लाया जा रहा था। मुखबिर सूचना पर ट्रेन के एसी कोच से प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरते ही आरोपी के कब्जे से एक खाखी रंग के सूटकेस ट्रॉली में रखा 12 नग ब्लेंडर प्राइड आबकारी टीम रायपुर द्वारा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 36,59 (क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Back to top button