प्राथमिक शाला चैनपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी 22 जुलाई, सोमवार को प्राथमिक शाला चैनपुर मैं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश उपाध्याय, शरद शर्मा, चंद्रशेखर पटेल प्रमुख रूप से आमंत्रित किए गए थे,साथ ही साथ विद्यालय में अध्ययन छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया,कार्यक्रम के अगले कड़ी में उपस्थित मुख्य अतिथियों का छात्रों के द्वारा हस्त निर्मित पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, तत्पश्चात संस्था की ओर से विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नीलम तिवारी,श्रीमती दीपिका कंवर के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों का तिलक लगा कर छात्रों द्वारा अपने परिजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मुख्य अतिथियों सतीश उपाध्याय, शरद शर्मा, चंद्रशेखर पटेल को संस्था की ओर से श्रीफल डायरी पेन एवम अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था प्रधान पाठक पवन दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल CAC श्
मनीष यादव,संस्था प्रमुख पवन दुबे, प्रदीप यादव, अंशुल कुमार ठाकुर, श्रीमती नीलम तिवारी, श्रीमती दीपिका कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।