विविध ख़बरें

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा भिलाई में दिव्य दशहरा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन

भिलाई। ट्वीनसिटी भिलाई के प्रतिष्ठित युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा एवं अब भव्य दशहरा का आयोजन बडे ही धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ किया जायेगा ।इस भव्य दिव्य दशहरा महोत्सव में इस वर्ष कुछ विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 75 फ़ीट ऊँचा रावण के पुतले एवं 50 फ़ीट ऊँचा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतलों के साथ आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा के प्रसिध्द आतिशबाजी एवं आई पी एल स्तर की रंगभीरंगी आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा । इस पावन अवसर पर हमारे बीच उपस्थित होंगी राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध भजन गायिका, सुश्री लक्ष्मी दुबे। सुश्री लक्ष्मी दुबे ने अपने संगीतमय सफर में भक्तिमय भजनों के माध्यम से लाखों दिलों को छुआ है और उनके गीत ष्र घर भगवा छाएगा ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

इस साल दशहरे के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें सुश्री लक्ष्मी दुबे अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति और आध्यात्मिक भजनों का गायन करेंगी।

यह संगीतमय कार्यक्रम दशहरे की आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह को और अधिक प्रज्वलित करेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल विशेष अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने उद्योगपति एवं केडिया गुरूप के वाइस चेयरमैन नवीन केडिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button