विविध ख़बरें

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जंजगिरी मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

हादसा कल रात तब हुआ जब तीन युवक उरला से भिलाई गणपति की झांकी देखने निकले थे. नेशनल हाईवे पर जंजगिरी के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में उरला निवासी 21 वर्षीय देवा साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक पटेल और उमेश को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. भिलाई ३ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button