पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा आदिवासी को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को आदिवासियों को सबसे बड़ा हिंदू बताया। उन्होंने कहा कि आज देश में कई एजेंसियां हैं जो देश को तोड़ने और आदिवासियों को बहकाने का काम कर रही हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज सबसे बड़े हिंदू हैं। आदिवासी सरना पूजा में विश्वास रखते हैं।
सरना एक पवित्र जगह होती है, जहां पेड़ों का झुंड होता है। वहां पर देवी-देवताओं के प्रतीक स्वरूप पत्थर स्थापित करते हैं और साल में चार-पांच पूजा करते हैं। इसके जो पुजारी होते हैं, उन्हें हम बैगा, बस्तर की तरफ सिरहा, तो कहीं पाहन बुलाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे हम लोगों की तरफ शिव-पार्वती का प्रतीक रखा जाता है और कुछ जगह गौरी-गौरा रखा जाता है। दोनों ही शिव-पार्वती हैं। इसलिए, हम कहते हैं कि आदिवासी समुदाय के लोग सबसे बड़े हिंदू हैं।
सीएम विष्णु देवसाय द्वारा आदिवासियों को ‘सबसे बड़ा हिंदू’ बताए जाने पर भूपेश बघेल ने उन्हें संविधान पढ़ने की नसीहत दी। पूर्व सीएम ने कहा “आदिवासी को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। ये उनकी पहचान और अधिकारों पर सीधा हमला है। मुख्यमंत्री को ऐसे गैरजिम्मेदार बयान नहीं देने चाहिए।